: उग्रवादियों ने घर को बम से उड़ाने की कोशिश की, जान से मारने की भी धमकी दी
सुबह छाया रहेगा कोहरा
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में आने वाले कुछ दिनों तक दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ ही होगी. सुबह के वक्त वातावरण कोहरे की आगोश में रहेगा. इसके बाद धीरे-धीरे वातावरण साफ होने लगेगा. इसके कारण रोजमर्रा की जिंदगी के लिए समय पर निकालने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस बीच शीतलहरी चलने से कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मौसम की ऐसी स्थित आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी. 21 जनवरी तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके बाद आसमान में बादल छटेंगे, लेकिन सुबह कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान तापमान में बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थित 23 जनवरी तक बनी रहेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-drizzle-increased-people-were-troubled-by-cold-and-fog/">जमशेदपुर: बूंदा-बांदी ने बढ़ाई कनकनी, ठंड व कोहरे से परेशान रहे लोग
चांडिल : सुवर्णरेखा महोत्सव में थिरकेंगे स्थानीय लोक कलाकार
- लोक कला व संस्कृति के संरक्षण के लिए आयोजित होगा कार्यक्रम
alt="" width="600" height="400" /> Chandil (Dilip Kumar) : सांस्कृतिक समारोह एवं निर्माण अनुदान योजना के तहत लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण और लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सुवर्णरेखा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से 21 जनवरी को नटराज कला केंद्र चोगा, ईचागढ़ द्वारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत चोगा में स्थित नटराज कला केंद्र परिसर में 21 जनवरी को तीन बजे से महोत्सव का आयोजन होगा. इसकी जानकारी कला केंद्र के सचिव प्रभात कुमार महतो ने दी. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-mother-and-son-strangled-to-death-in-jasidih/">देवघर
: जसीडीह में मां-बेटे की गला दबाकर हत्या, घर में रखे जेवर-पैसे भी गायब
पारंपरिक कला का होगा प्रदर्शन
नटराज कला केंद्र चोगा में होने वाले सुवर्णरेखा महोत्सव में पुरुलिया, झालदा के लक्ष्मी रानी महतो एवं साथी कुड़माली पांता झूमर पेश करेंगे. वहीं पंचपरगनिया सांस्कृतिक दल बुंडू, रांची के बुटन देवी, सरस्वती देवी, संपती देवी व राजोवाला देवी पांचपरगना गीत व नृत्स प्रस्तुत करेंगे. जमशेदपुर कलामंदिर के देवला मुर्मू अपने साथियों के साथ साड़फा नृत्य और ईचागढ़ प्रखंड के आदरडीह स्थित मानभूम सांस्कृतिक समिति के गुलाप सिंह मुंडा व साथी पाईका नृत्य पेश करेंगे. समाज से लुप्त होने पारंपरिक कला संस्कृति को बचाने के लिए आयोजित सुवर्णरेखा महोत्सव से कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगी. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-mother-and-son-strangled-to-death-in-jasidih/">देवघर: जसीडीह में मां-बेटे की गला दबाकर हत्या, घर में रखे जेवर-पैसे भी गायब
चांडिल : भाजपा ने कंबल, खिचड़ी व चना-गुड़ का किया वितरण
- जयदा मेला में दिखा भाजपा की गुटबाजी, लगा दो सहायता शिविर
alt="" width="600" height="400" /> Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के ऐतिहासिक जयदा टुसू मेला में भारतीय जनता पार्टी ने मेला पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच लगभग 400 कंबलों का वितरण किया. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी और चना गुड़ का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर भाजपा के सरायकेला-खरसावां जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने कहा कि सनातन धर्म में सेवा को परम धर्म माना जाता है और हम सभी भाजपा के सिपाही इस कथन को चरितार्थ करने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार ने कहा कि भाजपा गांव के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना चाहती है. इसी कड़ी में जयदा के प्रसिद्ध टुसू मेला में कंबल, खिचड़ी व चना गुड़ का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-acb-files-case-of-disproportionate-assets-against-junior-engineer-ashok-of-noamundi/">किरीबुरु
: एसीबी ने नोवामुंडी के कनीय अभियंता अशोक पर आय से अधिक सम्पत्ति का मामला किया दर्ज
भाजपा का लगा दो अलग-अलग शिविर
ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में वैसे कई राजनीतिक दल गुटों में बंटी है. लेकिन जयदा टुसू मेला में भाजपा का गुटबाजी साफ दिखाई दिया. जयदा टुसू मेला में विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए सहयता शिविर लगाया. वहीं मेला में भाजपा का दो अलग-अलग सहायता शिविर लगा था. इसके पूर्व हर साल भाजपा का एक ही सहायता शिविर लगता था, जहां नेता-कार्यकर्ता बैठते थे, लोगों से मुलाकात करते थे, मेला पहुंचे लोगों की सहायता करते थे. इस वर्ष लगे दो अलग-अलग सहायता शिविर में भाजपा के नेता बंटे दिखाई दिए. भाजपा का दो सहायता शिविर लगने की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर चल रही है. लोग इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : डीजीपी">https://lagatar.in/dgp-will-hold-a-review-meeting-on-friday/">डीजीपीशुक्रवार को करेंगे समीक्षा बैठक, गवाह को कोर्ट में पेश करने व अनुसंधान में होने वाली गलतियों पर करेंगे चर्चा
दोनों शिविर से हो रहा था सेवा कार्य
भाजपा के एक सहायता शिविर में सरायकेला-खरसावां जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, भाजपा नेत्री सारथी महतो, दीपू जायसवाल, अनिता पारित, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज महतो, सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, मंडल अध्यक्ष खगेन महतो, मोतीलाल कर्मकार, महेश कर्मकार, वृंदावन कुंभकार समेत भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. दूसरे में युवा मोर्चा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. अगल-बगल बने दूसरे शिविर से भी मेला पहुंचे श्रद्धालुओं का सहयोग किया जा रहा था. जो भी हो जयदा मेला में भाजपा का दो सहायता शिविर का लगने से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि पार्टी के ऐसे दिखाई देने वाली गुटबाजी का विपरीत परिणाम आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पड़ सकता है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-minimum-temperature-reached-12-degrees-people-saved-themselves-from-the-cold-by-lighting-heaters-and-bonfires/">किरीबुरु: न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पहुंचा, हीटर व अलाव जला ठंड से बच रहे लोग [wpse_comments_template]